हादसों पर अंकुश लगाने के लिए बल्लीवाला फ्लाईओवर के दोनों तरफ पिकेट लगाने की तैयारी

हादसों पर अंकुश लगाने के लिए बल्लीवाला फ्लाईओवर के दोनों तरफ पिकेट लगाने की तैयारी 


                  बल्लीवाला फ्लाईओवर पर आए दिन हो रहे हादसे पर  पुलिस महकमे ने हादसों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पुलिस फ्लाईओवर के दोनों छोर पर पिकेट तैनात करने की तैयारी में है। इस पर अमल करने के लिए एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एसपी ट्रैफिक और वसंत विहार पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। शुक्रवार देर रात फ्लाईओवर पर दो बाइकों के आपस में टकराने से दो छात्रों की मौत हो गई थी। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार हो रहा है। मगर जो सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि फ्लाईओवर पर आए दिन हो रहे हादसों पर अंकुश कैसे लगाया जाए।